Friday, October 14, 2011

असम एण्ड असम दिनांक 2 से 14 सितम्बर 2011 अराकन बेसिन जोरहाट में राजभाषा पखवाडे का आयोजन

 
असम एण्ड असम  अराकन बेसिन जोरहाट में राजभाषा पखवाडे का आयोजन     
हास्य हिंदी कवि सम्मेलन                                                                                   हिंदी पत्रिकालोहित वाणीके प्रवेशांक का विमोचन
         राजभाषा हिंदी के प्रचार, प्रसार और  कार्यालयों  में इसके प्रयोग को बढाने के उद्देश्य तथा  भारत  सरकार  के निर्देशों के अनुसार बेसिन कार्यालय जोरहाट में  दिनांक 2 से  14 सितम्बर 2011 तक हिंदी पखवाडे  का आयोजन किया गया इस पखवाडे  के दौरान हिंदी निबंध, वाक , टिप्पण / आलेखन तथा हिंदी स्लोगन/नारा प्रतियोगिताएं  आयोजित की गयी यह प्रतियोगिताएं  हिंदी और हिंदीतर  भाषियों के लिए अलग-अलग रुप से आयोजित की गयी इसी के अंतर्गत हिंदी हास्य कवि सम्मेलन का  प्रथम बार आयोजन किया गया जिसे बेसिन कार्यालय के कार्मिकों द्वारा खूब सराहा गया   
 
इस पखवाडे का विधिवत उदघाट्न  श्री सुधीर कुमार जैन, बेसिन प्रबंधक द्वारा किया गया। इस अवसर  पर  नगर राजभाषा कार्यांवयन समिति, जोरहाट  के सचिव श्री अजय कुमार तथा बेसिन कार्यालय के  सभी विभाग प्रमुखों के  अलावा काफी संख्या में कार्मिक भी  उपस्थित थे पखवाडे की जानकारी देते हुए श्री आर.बी. पोखरियाल, उप प्रबंधक -राजभाषा द्वारा सभी उपस्थित जनों का अभिनन्दन  करते हुए राजभाषा  हिंदी की संवैधानिक स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए  इसे कार्यालयों में अपनाने की अपील की गयी


        इस अवसर पर श्री सोमेश रंजन, प्रभारी- मानव संसाधन एवं कार्मिक संबंध द्वारा स्वागत सम्बोधन किया गया तथा पखवाडे  में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी  दी गयी तथा विभिन्न कार्यक्रमों में र्अधिक से अधिक संख्या में  भाग लेकर पखवाडे को सफल बनाने का अनुरोध किया गया श्री अजय कुमार, सचिव, नगर राजभाषा कार्यांवयन समिति,जोरहाट द्वारा बेसिन में हुयी हिंदी की प्रगति पर प्रसन्नता प्रकट  करते हुए बताया गया कि एक बर्ष के अंदर इस कार्यालय में  जितनी प्रगति हुई है, उतनी यहां के कार्यालयों में कई वर्षों  में भी  नही हो पायी है इसके लिए उन्होने  बेसिन प्रबंधक तथा हिंदी के कार्य को बढाने में सहायक अधिकारियों को  धन्यवाद ज्ञापित  किया उन्होंने इस  अवसर पर राजभाषा हिंदी के कार्यालयों में विकास  पर चर्चा करते हुए संविधान में वर्णित प्रावधानों पर भी सबका ध्यान आकृष्ट किया  तथा राजभाषा हिंदी के प्रयोग को कार्यालयों में अधिक से अधिक  करने का अनुरोध किया कार्मिकों द्वारा उनसे राजभाषा से संबंधित काफी प्रश्न किये गये जिनका उनके द्वारा समाधान किया गया
इस अवसर पर श्री सुधीर  कुमार जैन, बेसिन प्रबंधक द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि बेसिन कार्यालय में राजभाषा हिंदी के प्रयोग को  बढाने  के लिए हम संकल्पित हैं तथा सभी कार्मिकों से भी अनुरोध करते हैं कि वह दैनिक प्रयोग में हिंदी को स्थान दें   श्री के.एस.वेकटेश , महाप्रबंधक- वित्त / सपोर्ट  मैंनेजर द्वारा भी हिंदी के बढते प्रयोग पर प्रसन्नता प्रकट की गयी  जे.पी. परदेशी,मुख्य प्रबंधक[ मा.सं.] द्वारा आभार प्रकट किया गया तथा राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
 सभी कार्यक्रमों में  हिंदी हास्य कवि सम्मेलन मुख्य आकर्षक  कार्यक्रम रहा सभी कार्मिकों द्वारा इसकी सराहना की गयी श्री सुधीर  कुमार जैन , बेसिन प्रबंधक द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया एवं सभी आमंत्रितों का स्वागत किया गया साथ ही आमंत्रित  कवियों को सम्मानित किया गया  आमंत्रित हिंदी कवियों में  डॉ. माणिक मृगेश, राजेंद्र मालवीयआलसी, बेचैन खत्री  तथा गुरु सक्सेना  ने भाग लिया इसके अलावा असामी मूल के स्थानीय कवियों में डॉ. माखन कलिता तथा श्रीमती पुनिया देवी को  कविता पाठ के लिए आमंत्रित किया गया था कवियों ने अपनी वाणी से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया  इसकी सराहना की गयी विशेष रुप से  स्थानीय कार्मिकों द्वारा इसको बहुत  सराहा गया इस अवसर पर अन्य आमंत्रितों के अलावा उत्तर-पूर्व प्रौद्योगिकी संस्थान के अध्यक्ष डॉ. पी.जी. राव, तथा अध्यक्ष , नगर राजभाषा कार्यांवयन समिति ,जोरहाट ने ओएनजीसी द्वारा राजभाषा हिंदी के लिए किये जा रहे प्रयासों  की सराहना की गयी
दिनांक 14 सितम्बर को बेसिन प्रबंधक द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिये गये इस अवसर पर उन्होंने बताया कि आज बेसिन कार्यालय की पहली हिंदी पत्रिकालोहित वाणीका विमोचन होना था जिसे अब 16 सितम्बर को  निदेशक [ मानव संसाधन ] के कर कमलों द्वारा किया जायेगा इसके साथ ही उन्होंने पखवाडे के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की सराहना की तथा विष्य में और अधिक आयोजन की अपेक्षा की  


श्री के. एस . जेम्सटिन , निदेशक [ मानव संसाधन ] के दिनांक 16 सितम्बर को  बेसिन कार्यालय के दौरे के अंतर्गत श्री सुधीर कुमार जैन द्वारा  हिंदी प्रगति की जानकारी दी गयी तथा निदेशक [ मानव संसाधन] से  हिंदी पत्रिका  के प्रवेशांक के विमोचन हेतु आग्रह किया गया    श्री के. एस . जेम्सटिन , निदेशक [ मानव संसाधन ] द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बैठक में  हिंदी पत्रिका  लोहित वाणीके प्रवेशांक का विमोचन किया गया

No comments:

Post a Comment