Tuesday, November 29, 2011

निस्‍ट को राजभाषा हिंदी कार्यान्‍वयन के लिए “कार्यालय दीप” राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार




राजभाषा संस्‍थान, नई दिल्‍ली ने निस्‍ट, जोरहाट को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर स्‍वायत्‍तशासी संस्‍थान/कार्यालयों में सर्वोत्‍कृष्‍ट राजभाषा हिंदी कार्यान्‍वयन के लिए कार्यालय दीप पुरस्‍कर से सम्‍मानित किया है । यह पुरस्‍कार डलहौजी (हिमाचल प्रदेश) में 9-11 नवम्‍बर 2011 के दौरान आयोजित विशेष हिंदी कार्यशाला एवं संगोष्‍ठी के अवसर पर 11.11.2011 को प्रदान किया गया । निदेशक निस्‍ट, जोरहाट की ओर से श्री अजय कुमार, प्रभारी राजभाषा ने यह पुरस्‍कार प्राप्‍त किया । देश के विभिन्‍न भागों में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों उपक्रमों, स्‍वायत्‍तशासी संस्‍थानों आदि मिलाकर कुल 21 पुरस्‍कार प्रदान किए गए । भारत सरकार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, संयुक्‍त हिंदी सलाहकार समिति के डा. महेश चंद्र गुप्‍त एवं संसदीय राजभाषा समिति के पूर्व सचिव श्री निशिकान्‍त महाजन भी पुरस्‍कार समारोह में उप‍स्थित थे ।

निदेशक निस्‍ट, जोरहाट की ओर से पुरस्‍कार प्राप्‍त करते हुए श्री अजय कुमार


संगोष्‍ठी में अपने संस्‍थान निस्‍ट जोरहाट के राजभाषा हिंदी गतिविधियों पर प्रस्‍तुती करते हुए श्री कुमार 




No comments:

Post a Comment