Wednesday, December 28, 2011

हिंदी शिक्षण योजना, गुवाहाटी के कंप्‍यूटर कार्यशाला में श्री अजय कुमार का व्‍याख्‍यान

भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, हिंदी शिक्षण योजन गुवाहाटी में  "कंप्‍यूटर पर हिंदी के प्रयोग हेतु आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम" विषय पर आयोजित 12.12.2011 से 16.12.2011, पांच दिवसीय कार्यशाला में व्‍याख्‍यान के लिए उप निदेशक, हिंदी शिक्षण योजना ने सचिव, नराकास, जोरहाट श्री अजय कुमार को आमंत्रित किया गया । 14.12.2012 को उनके व्‍याख्‍यान का विषय था : 
1. लीला, मंत्र एवं श्रुतलेखन सॉफ्टवेयरों का अभ्‍यास 
2. हिंदी प्रयोग के लिए अन्‍य उपलब्‍ध सॉफ्टवेयरों की जानकारी, विशेषतया सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एवं अन्‍य द्वारा उपलब्‍ध कराए गए नि:शुल्‍क सॉफ्टवेयर
     


     श्री कुमार ने अपना व्‍याख्‍यान प्रस्‍तुत किया । प्रशिक्षण में पूर्वोत्‍तर अवस्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों यथा रेलवे, बैंक, एअरपोर्ट, कोल इंडिया आदि के चयनित अधिकारी प्रतिभागियों ने भाग लिया । 





No comments:

Post a Comment