Monday, March 12, 2012

भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, हिंदी शिक्षण योजना गुवाहाटी में  "कंप्‍यूटर पर हिंदी के आई टी टूल्‍स का प्रशिक्षण कार्यक्रम" विषय पर आयोजित 13.02.2012. से 17.02.2012 , पांच दिवसीय कार्यशाला में व्‍याख्‍यान के लिए उप निदेशक, हिंदी शिक्षण योजना ने हिंदी अधिकारी, निस्‍ट जोरहाट एवं सचिव, नगर रजभाषा कार्यान्‍वयन समिति , जोरहाट श्री अजय कुमार को आमंत्रित किया गया । दो दिनों के व्‍याख्‍यान के लिए उन्‍हें निम्‍नलिखित विषय पर प्रस्‍तुति का अवसर दिया गया  : 
1.  16.02.201, 09.45 से 17.30 बजे तक
मंत्र एवं श्रुतलेखन सॉफ्टवेयरों की जानकारी एवं  अभ्‍यास 
2. 16.02.201, 09.45 से 17.30 बजे तक
क्‍. माईक्रोसॉफ्ट एक्‍सेल, पावर प्‍वांयट  ख. इंटरनेट ई मेल ग. हिंदी टंकण अभ्‍यास घ. प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बतायी गई सामान्‍य समस्‍याओं की चर्चा एवं निवारण
    
     श्री कुमार ने प्रतिभागियों को व्‍यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया एवं उनके समस्‍याओं का निवारण किया । प्रशिक्षण में पूर्वोत्‍तर अवस्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों यथा रेलवे, बैंक, नेडफी, कोल इंडिया, भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण विभाग, भारतीय डाक, युनाईटेड इंश्‍योरेंस आदि के चयनित अधिकारी प्रतिभागियों ने भाग लिया । 

1 comment:

  1. Roll-up is the method of dramatizing a win by half in} 우리카지노 sounds while the meters depend a lot as} the amount that has been received. NOVOMATIC is a one-stop answer provider masking the complete spectrum of gaming. This permits the corporate to realize maximum buyer orientation in order to offer its prospects and enterprise partners a first-rate service.

    ReplyDelete